गाढ़ी का इ-चालान कैसे चेक करते हैं

जब हम traffic rules का उलंघन करते है तो हमको उसके हिसाब से क़ानूनी रूप से दण्डित किया जाता है | यानि की हमारा चालान काट दिया जाता है| हम उसको (e challan) को कैसे चेक करें? की हमारा कितने का चालान कटा या किस कारण कटा और कितने रूपये का है ? ये सभी जानकारी आपकी step by step देखते रहिये और आप भी check कर पायेंगे अपने e challan को …

  • सबसे पहले आप अपना google में जाइये और वहा पर टाइप कीजिये hindustan computer khanpur
  • ओपन होने के बाद आपको इस प्रकार का page आएगा
  • उसके बाद आप hindustan computer khanpur पर click करेंगे और आप सीधे हमारी main website पर आ जायेंगे |जहाँ पर आपको अनेक लाभकारी जानकारी और योजना एवं उनसे जुडी पोस्ट आपको मिल जायेंगी |
  • आप थोडा सा page को नीचे की तरफ scrool करंगे तो आपको e-challan (online pay) करके आपको option मिलेगा | जैसे ही आप उस पर click करंगे आप सीधे ही ट्रैफिक challan check करने वाली website पर पोहच जायेंगे |
  • उसके बाद आपक तीन option होंगे जिनसे आप अपने challan को check कर सकते हैं|

challan number से

vehicle number से

DL number से
  • हमको अपने Vehicle number से check करना है तब हमको अपना vehicle number और last के पांच अंक engine number के या chasis number के हमको डालने हैं | उसके बाद captcha और उसके बाद हमको get detail पर click कर देना है |
  • पूरी जानकारी आपको विस्त्रत खुलकर आपके सामने आ जायेगी और फिर आप यहीं से इसको pay भी कर सकते हैं | एक समय सीमा के भीतर अन्यथा ज्यादा समय होने पर आपका challan कोर्ट पोंहच जाता है फिर आपको वहन भरना पड़ेगा |

Leave a Comment