HSRP (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) कैसे BOOK करें | (how to book high security number plate)

HSRP(हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) क्या है?

HSRP OFFICIAL WEBSITEhttps://www.bookmyhsrp.com/
HIGH SECURITY REGISTRATION PLATE WITH COLOUR STICKERhttps://www.bookmyhsrp.com/plate/VahanBookingDetail.aspx
TRACK YOUR ORDERhttps://www.bookmyhsrp.com/TrackOrder.aspx

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को कुछ इस प्रकार बनाया गया की की कुछ विशेष परिस्थिति में जैसे-

  • कोई आपराधिक घटना हो गयी तब लोग नंबर को मिटाने का प्रयास करते है | लेकिन इसमें लगी विशेष प्रकार की चिप से गाड़ी की पूरी DETAIL को पता लगाया जा सकता है |
  • इस तरह की प्लेट पर IND लिखा होगा और इसके साथ इसमें Chromium Plated Number और एम्बॉसफ़िल्टर होगा ताकि रात के समय में कैमरे द्वारा इसकी निगरानी की जा सके।

HSRP कैसे बुक करें?

  • सबसे पहले आपको google के url box में जाना है और वहां पर आपको type करना है bookmyhsrp.com
  • आप सीधे ही websilte पर पोंहच जायेंगे जहाँ से आप हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट book कर पायेंगे
  • यहाँ पर आपको 2 option मिलेंगे |
  1. HIGH SECURITY REGISTRATION PLATE WITH COLOUR STICKER
  2. ONLY COLOUR STICKER
  • यदि आपको PLATE COLOUR STICKER के साथ चाहिए तो आपको OPTION 1. पर CLICK करना है और आपको केवल STICKER चाहिए तब आप OPTION 2. का चयन करेंगे | मैं आपको HIGH SECURITY REGISTRATION PLATE WITH COLOUR STICKER के साथ बुक करना बताऊंगा |
  • जैसे ही आप HIGH SECURITY REGISTRATION PLATE WITH COLOUR STICKER पर क्लिक करेंगे तब आपको आपके VEHICLE की कुछ DETAIL भरनी होंगी |
  • उसके बाद VEHICLE DETAIL अपने आप उठा लेगा |
  • अगले स्टेप में आपको CONTACT INFORMATION भरनी है |
  • आपने जो नंबर फिल किया है उस MOBILE पर वेरिफिकेशन के लिये OTP जायेगा | आपको OTP वेरीफाई करना है |
  • फिर आपको NEARBY AGENCHY सेलेक्ट करके अपॉइंटमेंट डेट डाल देनी है |
  • आपको यहाँ पर TERMS AND CONDITIONS को AGREE करते हुए पेमेंट करना है | इसमें आपकी सुविधा के लिए आप चाहे तो QR , WALLET, UPI, DEBIT, CREDIT CARD NETBANKING इत्यादि से पेमेंट कर सकते है |
  • आपके सामने आपकी RECEIPET आ जाएगी आप इसको PRINT वाले OPTION पर जाकर DOWNLOAD कर सकते है |

Leave a Comment