BASIC COMPUTER COURSE(BCC)

अब आप घर बैठे आसानी से BCC यानि BASIC COMPUTER COURSE कर सकते है | जोकि बहुत ही आसन है कहने के लिए ही नहीं बल्कि आपको बास्तव में पड़ने में रूचि आएगी | इस कोर्स को CSC ACADEMY (COMMON SERVICE CENTRE) के अनुभवी टीम के माध्यम से तैयार किया गया है |

इसमें निम्न फायदे आपको होने वाले हैं|

  • आप घर बैठे अपने PC (PERSONAL COMPUTER) पर आसानी से तैयारी कर सकते है|
  • आपको आपकी तैयारी के लिए HINDI और ENGLISH दोनों भाषा में सरल रूप से TUTORIALS तैयार किये गए हैं| जिससे आप आसानी से उन्हें देखकर समझ सकते है अपनी अच्छे से तैयारी कर सकते है |
  • बहुत ही कम पैसो में आपका REGSTRATION हो जायेगा |
  • REGSTRATION होने के तुरंत बाद आपको ID और PASSWARD SEND कर दिए जायेंगे |
  • तयारी करने के बाद आपका EXAM भी ऑनलाइन होगा |(आपको इधर उधर नहीं भागना पड़ेगा)|
  • EXAM देने के 36 घंटों के अन्दर आपको आपका परिणाम मिल जायेगा |
  • आपको आपका DIGITALCERTIFICATE भी वहीँ पर UPLOAD कर दिया जायेगा (CSC की STAMP और SIGNATURE के SATH)

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • EDUCATION QUALIFICARION
  • EMAIL-ID
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो

Leave a Comment