HANDICAPE CERTIFICATE (विकलांग प्रमाण पत्र) बनवाने के लिए प्रत्येक जिले में एक CMO OFFICE होता है इसकी सारी जानकारी कैसे बनेगा दस्तावेज क्या चाहिए ये आपको उसी OFFICE से प्राप्त होती है जहाँ पर आपकी विकलांगता कहाँ है और कितनी प्रतिशत है ये सब देखनी होती है तब आपका CERTIFICATE बनता है उसमे आपकी विकलांगता का प्रकार और कितनी प्रतिशत है ये सब लिखा होता है|